Up crime: चीन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के नाम पर की जा रही है ठगी, ग्यारह लाख का लालच देकर किया जाता भ्रमित

Up crime: चीन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के नाम पर की जा रही है ठगी, ग्यारह लाख का लालच देकर किया जाता भ्रमित

अलीगढ़: भारत मे ठगी का व्यापार रुकने का नाम ही नही ले रहा है आये दिन ठग नए नए तरीके ईजाद कर लोगो की जेब खाली कर रहे हैं। पहले ठगी का शिकार लोग मिलकर करते थे लेकिन ऑनलाइन का चलन बढ़ने पर अब ये ठग लोगो को ऑनलाइन रुपये देने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते नजर आ रहे हैं। ताजा मामलाउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है जहां एक युवक को 11 लाख का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करने का प्रयास किया गया।

दरसअल मामला अलीगढ़ का है। जहां एक पत्रकार आकाश सोनी के पास कुछ दिन पहले अपना पता सटीक जानने के लिए एक कॉल आती है जो कि कॉल करने वाले के पता पहले से ही मौजूद था । पता सही जानने के कुछ दिन बाद ही एक सरकारी लिफाफा में नाम चीन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का एक कूपन निकलता है । जिसको स्क्रेच करने को कहा जाता है । जिसमे 11 लाख की रकम जितने का झांसा दिया जाता है।

जब पत्रकार आकाश सोनी ने ऑनलाइन ठगी के करने वाले को अपनी बातों के जाल में फंसाया तो वह फंसता नजर आया । सबसे बड़ी बात यह है कि ठगी करने वालो ने गूगल पर भी अपना नंबर रजिस्टर्ड किया हुआ है । जो कोई गूगल पर सर्च कर इस नंबर की जानकारी हासिल करता है तो अपने सीनियर को कॉल ट्रांसफर कर ठगी को अंजाम भी दिया जाता है।

Leave a comment