
Tu Jhooti Main Makkaar : फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार ‘ जोकि 8मार्च को रिलीज हुई थी। अगर हम इस फिल्म की ओपंनिग कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसका बढ़िया प्रदर्शन रहा। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा की जोड़ी लोगों को बेहद पंसद आ रही है। श्रद्धा और रणबीर दोनों ही लोगों को काफी ज्यादा एंटरटेन कर रहे है।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में लोगों को श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी तो पंसद आ रही हैं इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी कलेक्शन भी काफी अच्छी हो रही है। फिल्म की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बढ़िया रही है। वही दूसरे दिन कमाई में थोड़ी कमी रही। फिल्म की तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाया देखते है।
अभी तक फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन
फिल्म ने पहला दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 15.73करोड़ रहा है। वहीं दूसरे दिन 10.34करोड़ के साथ कलेक्शन में थोड़ी गिरावट रही। तीसरे दिन के आंकड़े मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की और दिन के शुरुआत की कलेक्शन 10.52करोड़ बताये।
क्या है ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कहानी
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से अजनबी होते हैं लेकिन स्पेन में जब ये छुट्टियां मनाने जाते हैं तो दोनों एक दूसरे से मिल जाते हैं। इस दौरान ऐसी हालात आते है कि दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इंटरवल के बाद फिल्म एक फैमिली ड्रामा जैसी लगने लगती है। लव रंजन इससे पहले ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
Leave a comment