रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप...जापान में 16 जगहों पर सुनामी से तबाही;अलर्ट पर कैलिफोर्निया

रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप...जापान में 16 जगहों पर सुनामी से तबाही;अलर्ट पर कैलिफोर्निया

Earthquake & Tsunami in Russia-japan and California: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कैमचटका में बुधवार सुबह 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका केंद्र रूस के कैमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास बताया गया है। जिसके बाद जापान में 16 जगहों पर सुनामी दर्ज की गई। इस दौरान समुद्र की 40 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखने को मिली। बता दें, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह साल 1952 के बाद क्षेत्र में आए सबसे भीषण भूकंपों में से एक है। जिसके बाद रूस, जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया तट सहित कई क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

जापान और अन्य देशों में अलर्ट

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने होक्काइदो, तोहोकु, कान्टो, इजू और ओगासावरा द्वीपों के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया है, जहां एक मीटर ऊंची लहरें तटों तक पहुंच सकती हैं। जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपात बैठक बुलाई और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा, अमेरिकी समोआ, इंडोनेशिया, फिजी, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, पलाऊ और अन्य प्रशांत द्वीपों में भी सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। यूएस सुनामी चेतावनी केंद्र ने अगले तीन घंटों में खतरनाक लहरों की आशंका जताई है।

रूस में राहत और बचाव कार्य तेज

रूस के सखालिन क्षेत्र के सेवेरो-कुरील्स्क शहर में बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। स्थानीय गवर्नर ने बताया कि भूकंप से एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है, हालांकि अभी तक किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। क्षेत्रीय गवर्नर ने इसे दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप करार दिया है।

इतिहास में कैमचटका के भूकंप

कैमचटका में इस महीने पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 1952में 9.0तीव्रता के भूकंप ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी, जिसकी सुनामी हवाई तक पहुंची थी। प्रशांत महासागर के किनारे स्थित यह प्रायद्वीप भूकंपों के लिए संवेदनशील है, और आज का भूकंप इस क्षेत्र की भौगोलिक अस्थिरता को फिर से रेखांकित करता है।

Leave a comment