ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर पुतिन को दिया फाईनल अल्टीमेटम, बोलें- अब बातचीत में रुचि नहीं...

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर पुतिन को दिया फाईनल अल्टीमेटम, बोलें- अब बातचीत में रुचि नहीं...

Trump On Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में हिंसा रोकने के लिए अब मात्र 10 से 12 दिन का समय दिया है। पहले 50 दिन की मोहलत देने वाले ट्रंप ने स्कॉटलैंड यात्रा के दौरान सोमवार को इस डेडलाइन को छोटा कर 7 से 9 अगस्त तक शांति प्रयासों में प्रगति की मांग की। उन्होंने कहा, 'इंतजार बेकार है, हमें कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा।' इस बीच, रूस ने यूक्रेन पर रातोंरात भीषण हमला बोला, जिसमें 300 से अधिक ड्रोन, 4 क्रूज मिसाइलें और 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। कीव के दार्नित्सकी जिले में एक 25 मंजिला इमारत की खिड़कियां टूट गईं, जिसमें 8 लोग, जिसमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है, घायल हुए। क्रोपिवनित्सकी में आग लगी, लेकिन वहां कोई जान नहीं गंवाई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेनी हवाई अड्डे और हथियार गोदामों को निशाना बनाया।

ट्रंप की पुतिन से नाराजगी

ट्रंप ने पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे युद्ध खत्म करने की बातें करते हैं, लेकिन यूक्रेनी नागरिकों पर हमले जारी रखते हैं। 'यह तरीका सही नहीं,' उन्होंने जोड़ा, साथ ही पुतिन से निराशा जताई। मुलाकात के सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'अब बातचीत में रुचि नहीं।' हालांकि, उन्होंने रूसी जनता से लगाव जताते हुए सख्त कदम उठाने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन जंग में हो रही भारी मौतों ने उन्हें मजबूर किया है। ट्रंप ने रूस पर सख्त टैरिफ और व्यापारिक साझेदारों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की योजना का संकेत दिया, जिसकी औपचारिक घोषणा सोमवार या मंगलवार को हो सकती है। इस कदम से रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा, लेकिन पुतिन की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

यूक्रेन का समर्थन और भविष्य की राह

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने ट्रंप के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पुतिन केवल ताकत समझते हैं, और यह संदेश स्पष्ट है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी इस रुख का समर्थन किया। अमेरिका नेतृत्व में शांति प्रयास अब तक विफल रहे हैं। रूस की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। ट्रंप का यह अल्टीमेटम जंग में नया मोड़ ला सकता है, लेकिन क्या यह शांति की दिशा में ले जाएगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

Leave a comment