टैरिफ के कारण ट्रंप का दिल्ली दौरा रद्द, भारत में क्वाड समिट में अब नहीं होंगे शामिल

टैरिफ के कारण ट्रंप का दिल्ली दौरा रद्द, भारत में क्वाड समिट में अब नहीं होंगे शामिल

Trump India Visit Cancelled: अमेरिका और भारत के रिश्तों में टैरिफ के चलते पिछले कुछ समय से कड़वाहट साफ दिखाई दे रही है। इस बीच भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना भारतीय दौरा भी रद्द कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा ये जा रहा है कि  अमेरिकी राष्ट्रपति का क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत आने का कोई प्लान नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने पहले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को सूचित किया था कि वे साल के अंत में भारत आएंगे, लेकिन अब उन्होंने इस प्लान को कैंसिल कर दिया है। रिपोर्ट में किए गए दावे पर फिलहाल अमेरिका और भारत, दोनों ही सरकार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

ट्रंप के राज में हुई थी बैठक

भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने जनवरी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी, ठीक उसी समय जब ट्रंप ने अपना दूसरा राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू किया था। 

ट्रंप के दावे को खारिज कर रहा भारत

रिपोर्ट में कहा गया कि व्यापारिक तनावों के बीच अमेरिका और भारत के बीच संबंध खराब होने लगे हैं। खास करके ट्रंप के बार-बार किए गए दावों के कारण स्थिति और भी खराब होती जा रही  है। ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन के सैन्य संघर्ष को सुलझाने में मदद की थी। वहीं, भारत ने इन दावों को लगातार खारिज कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्ध को हल करने के दावों ने पीएम नरेंद्र मोदी को नाराज कर दिया। ये दोनों देशों के बीच तनाव की शुरुआत थी। मोदी का ट्रंप के प्रति धैर्य धीरे-धीरे कम हो रहा है। 

Leave a comment