
AJAB-GAJAB: दुनिया में ना जाने कितनी रहस्य छिपे हुए है जिनका पता लगाने के लिए वैज्ञानिक रिसर्च करते रहते है। अजीबो-गरीब रीति-रिवाजों की बात करें तो भारत में ही अलग-अलग रीति-रिवाजों की पालना होती है। लेकिन ऐसे एक समुदाय है जो मौत होने के बाद शव के साथ डांस करते है। अब आप सोच रहे होगें कि ऐसा थोड़ी होता है लेकिन ये सच है।
दरअसल मौत एक सच है जिससे कोई नहीं झूठला सकता है। ऐसे में एक समुदाय है जो किसी परिजन की मौत के बाद उसकी शव यात्रा को नाचते-गाते निकालते है। हम बात कर रहे है कि मेडागास्कर (Madagascar)की। मेडागास्करमें मालागासी जनजाति (Malagasy Tribe) के लोग अंतिम संस्कार के वक्त शव के साथ डांस करते हैं।
इतना ही नहीं, जब शव यात्रा निकलती है तो स्थानीय व परिवार के लोग शव के साथ नाचते हुए कब्रिस्तान पहुंचते हैं, जो फैमाडिहाना (Famadihana) रिवाज के हिस्से के रूप में है। यहां तक कि इस पवित्र अनुष्ठान में परिवार के कई मृत सदस्यों को पैतृक कब्रों से निकाला भी जाता है।
वहीं फैमाडिहाना (Famadihana) रिवाज के अंतर्गत, शवों को उनके दफन स्थान से लाने के बाद, उन्हें फिर से नए कपड़े में लपेटते हैं और मकबरे के चारों ओर लाइव म्यूजिक के साथ नृत्य करते हैं। हर सात साल के बाद इस परंपरा का पुन: पालन किया जाता है, हालांकि बदले समय के साथ कुछ सालों में इस परंपरा की गिरावट जरूर आई है।
Leave a comment