
मानसून का दौर चल रहा है और इस बार का मौसम में आम जनता पर काफी भारी पड़ रहा है। दरअसल इन दिनों में टमाटरों के दाम काफी हाई हो रहे है। दिल्ली सहित कई राज्यों में टमाटर की कीमत 150रुपये किलो तक पहुंच गई है। इस बीच एक ऐप है जिस पर आप आधी कीमत में टामटर मिल रहे है।
इस ऐप पर सस्ते मिल रहे टमाटर
दरअसल ONDC (Open Network For Digital Commerce) और Paytm कुछ राहत लेकर आए हैं। पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में यूटर्स के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के माध्यम से टमाटर की बिक्री की घोषणा की, जिसमें 70रुपये प्रति किलोग्राम कीमत निर्धारित की गई।
इस पहल के तहत, प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को हर हफ्ते 140रुपये के भीतर दो किलोग्राम टमाटर की खरीद पर मुफ्त डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, टमाटर की कीमतों में एनसीसीएफ के निर्देशों के अनुसार और भी गिरावट हो सकती है।
PAYTM /ONDC से ऐसे ऑर्डर करें टमाटर
लेकिन ध्यान दें कि ऑर्डर देते समय, यूजर Paytm ऐप पर ONDC के माध्यम से मुफ्त डिलीवरी के साथ केवल 140 रुपये प्रति सप्ताह पर दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकते हैं। एनसीसीएफ के निर्देशों के अनुसार टमाटर की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।
Leave a comment