TMKOC Controversy: 'आरोपी बेपरवाह घूम रहे हैं', केस जीतने के बाद भी नाखुश है जेनिफर मिस्त्री

TMKOC Controversy: 'आरोपी बेपरवाह घूम रहे हैं', केस जीतने के बाद भी नाखुश है जेनिफर मिस्त्री

TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ीयानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को शो मेकर असित मोदी के खराब बर्ताव के चलते न सिर्फ शो छोड़ना पड़ा, बल्कि उनके खिलाफ उत्पीड़न का केस भी दायर किया था। इस मामले को लेकर 40 दिन पहले कोर्ट ने जेनिफर मिस्त्री के पक्ष में फैसला सुनाया था,लेकिन एक्ट्रेस केस जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं।

जेनिफर फैसले से हैं नाखुश

कोर्ट के फैसले सेजेनिफरपूरी तरह खुश नहीं हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि हैरेसमेंट केस पर फैसला आए 40 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें प्रोडक्शन हाउस ने बकाया मेहनताना नहीं दिया है। इसके एक्ट्रेस मे बताया कि, 'मुझे अब तक शो में महीनों की मेहनत का पैसा नहीं मिला है। मैं कोर्ट में न्याय की आस से पहुंची, लेकिन साल बीतने के बाद भी मेरे हाथ पैसे नहीं आए हैं। अब तक न्याय से महरूम हूं।'

'आरोपी बेपरवाह घूम रहे हैं'

असित मोदी के अलावा सोहेल और जतिन के खिलाफजेनिफर नेकेस किया था। अब तक इनमें से किसी को सजा नहीं मिली है। फैसले पर नाराजगी जताते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि सोहेल और जतिन फैसले के वक्त मौजूद नहीं थे। मैं नाखुश हूं। मुझे अपनी मेहनत का पैसा पाने का हक है। कोर्ट में यह साबित हो चुका है कि असित मोदी उत्पीड़न मामले में गुनहगार हैं। कोई नई बात नहीं है। मैं शुरू से जानती हूं लेकिन फिर भी 3 आरोपी बेपरवाह घूम रहे हैं।

शैलेश लोढ़ा नेभी किया था केस

आखिर में जेनिफर बताती है, 'मैंने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए नहीं किया है। शुरू से मुझे लोग जज कर रहे थे और आरोपी मान रहे थे। मेरे केस को लोगों ने समझा इस बात की मुझे संतुष्टि है, लेकिन अभी तक मुझे सही से न्याय नहीं मिला है।' असित मोदी के खिलाफ 'तारक मेहत का उल्टा चश्मा' के कई कलाकारों ने बहुत से खुलासे किए हैं। बता दें शैलेश लोढ़ा ने भी असित मोदी पर केस किया था और उन पर उनका बकाया नहीं देने का आरोप मढ़ा था। शैलेश लोढ़ा के केस में भी फैसला असित मोदी के खिलाफ गया था।

Leave a comment