
AUS vs ENG Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरा एशेज टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले तक जिस खिलाड़ी के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। उसने इस मुकाबले में मुश्किल परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को संभाला। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की।
38 वर्षीय ख्वाजा को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन, स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के कारण उनको आखिर क्षणों में मौका दिया गया। वहीं, मौका मिलने के बाद उन्होंने शानदार पारी खेली।
तीसरे टेस्ट में खेली शानदार पारी
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 24.3 ओवर में 94 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। मगर उस्मान ख्वाजा ने डटे रहे। उन्होंने 126 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। ख्वाजा ने 10 चौके भी लगाए। हालांकि, वह शतक से चूक गए लेकिन, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्कोरबोर्ड को मजबूत किया। बता दें कि ख्वाजा के साथ उनकी उम्र बाधा बन रही है, क्योंकि वह 39 साल के होने वाले हैं।
क्या बोले उस्मान ख्वाजा
एडिलेड टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए ख्वाजा ने कहा था कि एडिलेड टेस्ट के लिए मैं 100 फीसदी फिट हूं। प्लेइंग इलेवन में मुझे जगह दी जाती है या नहीं, यह उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा था कि मुझे एडिलेड में खेलने की उम्मीद है लेकिन, चयन मेरे हाथ में नहीं है। अनुभव के साथ मैं उन चीजों को लेकर सहज होता जा रहा हूं, जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं। बाकी सब मेरे नियम नियंत्रण में नहीं है।
Leave a comment