आईआरसीटीसी की तीसरी प्राइवेट ट्रेन इंदौर और वाराणसी के बीच चलेगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने शनिवार को यह जानकारी दी। रात में सफर करने वाली इस ट्रेन के डिब्बे हमसफर एक्सप्रेस की तरह होगें।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में IRCTC ने दो मार्गों पर निजी रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि निजी कंपनियां ट्रेनें चलाने के लिए आगे आएंगी।
गौरतलब है कि दो मार्गों दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई पर पहले से ही प्राइवेट ट्रेनें चलाई जा रही हैं।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने कहा कि तीसरी प्राइवेट ट्रेन इंदौर-वाराणसी मार्ग पर चलेगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन एक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। दो दिन लखनऊ होते हुए और एक दिन इलाहाबाद होते हुए चलेगी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित इस तरह की यह पहली रेलगाड़ी होगी जिसमें चेयर कार नहीं होगी, बल्कि स्लीपर कोच होंगे। 20 फरवरी के आसपास इसके शुरू होने की संभावना है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन तेजस 19 जनवरी 2020 को चलनी शुरू हुई थी। देश की दूसरी निजी ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की हरी झंडी दिखाई थी।
Leave a comment