
Bigg Boss OTT 2 Contestents: बिग बॉस टीवी का ऐसा रिएलिटी शो जिसके आने का इंतजार दर्शकों को साल भर रहता है। बिग बॉस को फैंस का प्यार मिलने के वजह से शो को ओटीटी पर लाया गया था और ओटीटी पर भी लोगों ने शो को भरपूर प्यार दिया। वहीं अब शो का अगला संस्करण आने वाला है जिसके कंटेस्टेंट को लेकर आए दिन खुलासा हो रहा है। अब शो का फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है।
ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में इस बार पूनम पांडे, आवेज दरबार, पूजा गोर, अंजलि अरोड़ा, महेश पुजारी, फैसल शेख, संभावना सेठ, अनुराग दावोल नजर आ सकते हैं।साथ ही साथ रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि बिग बॉस ओटीटी 2 का इस साल के कॉन्सेप्ट के तहत बगीचे को जंगल में बदल दिया गया है, और इन सभी 10 कंटेस्टेंट्स को इस घर में 6 हफ्ते तक रहना है।जहां पिछला सीजन वूट पर स्ट्रीम किया गया था वहीं इस बार ये शो Jio Cinemaपर स्ट्रीम किया जाएगा।
सलमान खान शो को करेंगे होस्ट
साथ ही साथ इस बार करण जौहर की जगह सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगें। बताते चलें, ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था। प्रोमो में सलमान खान ने कंफर्म किया था कि वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट करे रहे हैं। फिलहाल इस शो के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। खबरों की मानें तो ये 17 या 18 जून को स्ट्रीम होगा।
Leave a comment