Elon Musk: भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, जानें इसके पीछे की वजह!

Elon Musk: भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, जानें इसके पीछे की वजह!

Elon Musk India Visit Postpone: दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला कंपनी के सीईओ ने अपनी भारत यात्रा को स्थागित कर दिया है। यात्रा को कैंसिल करने के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है। लेकिन, जानकारी के अनुसार मस्क की यात्रा टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजे के बार में 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्‍फ्रेंस कॉल के कारण भारत की यात्रा को स्थिगित कर दिया गया है।

एलन मस्‍क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर इस खबर की पुष्टी की। उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं। साथ ही रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क अभी भारत नहीं आ रहे हैं। वह 23 अप्रैल को टेस्‍ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे।

21 और 22 अप्रैल को भारत ने वाले थे एलन मस्क

आपको बता दें कि  टेस्ला के मालिक एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत आने वाले थे। हालांकि अब एलन मस्‍क के ट्वीट से भारत दौरा पोस्‍टपोन हो चुका है। बता दें 10 अप्रैल को एलन मस्‍क ने खुद एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्‍सुकता जाहिर की थी।

Leave a comment