
Apple Intelligence features available in India: टेक कंपनी एपल ने अपने पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम 'एपल इंटेलिजेंस' को अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया है। सोमवार को कंपनी ने इस बारे में एक प्रेस रिलीज जारी की। इसका मतलब यह है कि अब भारतीय आईफोन यूजर्स भी इस स्मार्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सिस्टम यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हुए काम की जानकारी उपलब्ध कराता है।
कई भाषाओं में उपलब्ध एपल इंटेलिजेंस
एपल इंटेलिजेंस अब भारत और सिंगापुर में स्थानीयकृत अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी (सरलीकृत) भाषाओं में भी उपलब्ध है। इस फीचर के साथ आईओएस 18.4, आईपैडओएस 18.4, और मैकओएस एसईक्यूयूओआईए 15.4के उपयोग से यूजर्स अपने टेक्स्ट को रीराइट, प्रूफरीड और समराइज कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट रिप्लाई के जरिए वे संदेशों का उत्तर भी दे सकते हैं।
नए क्रिएटिव फीचर्स और सिरी में चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन
अब यूजर्स अपनी इमेज से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को हटा सकते हैं और नई क्रिएटिविटी को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, 'जेनमोजी' से इमोजी क्रिएट करने का विकल्प भी मिलेगा। सिरी में चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन होने से अब यूजर्स बिना ऐप स्विच किए चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं।
ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग और नया अनुभव
एपल इंटेलिजेंस का कार्य ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर आधारित है, जिसका मतलब है कि अधिकांश प्रोसेसिंग डिवाइस पर ही होती है। इसके अलावा, फोटो ऐप और मेमोरीज फीचर को भी बेहतर बनाया गया है, जिससे यूजर्स मूवी क्रिएट कर सकते हैं।
इमेज क्रिएशन और नोटिफिकेशन समरी
यूजर्स अब इमेज प्लेग्राउंड एक्सपीरियंस का भी उपयोग कर सकते हैं, जिसमें वे थीम, कॉस्ट्यूम और प्लेस कॉन्सेप्ट के साथ यूनिक इमेज क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, नोटिफिकेशन समरी से यूजर्स को महत्वपूर्ण सूचनाओं को कभी भी मिस करने की चिंता नहीं होगी।
एपल इंटेलिजेंस ने इन नए फीचर्स के साथ उपयोगकर्ता अनुभव को और भी स्मार्ट और उपयोगकर्ता-अनुकूल बना दिया है।
Leave a comment