वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर टीम इंडिया

भारत ने रविवार को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में पारी की जीत के साथ भारत के 360 अंक हो गए हैं। भारत ने नौ टीमों की इस चैम्पियनशिप में अब तक कोई अंक नहीं गंवाया है।

भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 2-0 से हराने के बाद घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया और अब बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की।

प्रत्येक सीरीज के दौरान 120 अंक दांव पर लगे होते हैं और सीरीज में मैचों की संख्या के आधार पर अंक बराबर बंटे होते हैं। दो टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक मैच में 60 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि पांच मैचों की सीरीज के दौरान प्रत्येक मैच 24 अंक का होता है।

Leave a comment