European T10 Cricket: 12 गेंदों में बनाने थे 61 रन.... फिर इस बल्लेबाज ने मैदान पर आकर ताबाही; दिला दी टीम को बड़ी जीत

European T10 Cricket: 12 गेंदों में बनाने थे 61 रन.... फिर इस बल्लेबाज ने मैदान पर आकर ताबाही;  दिला दी टीम को बड़ी जीत

नई दिल्ली:  इन दिनों में रोमानिया में टी10 लीग खेली जा रही है। इस लीग ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को चौका दिया हैं। मान लिजिए किसी टीम को अगर 12 गेंदों में 61 रनों बनाने होंगे, तो आपको लगेगा कि इस टीम की हार पक्की है। लेकिन ऑस्ट्रिया ने इस असंभव को संभव कर दिखाया है और इस मैच को जीत कर सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया हैं।  

रोमानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 167 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रिया ने की टीम ने रोमांचक अंदाज में एक गेंद पहले ही मैच को अपना नाम कर लिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रिया इस मैच को गंवा देगी, लेकिन इस असंभव जैसे लक्ष्य को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आकिब इकबाल ने संभव करके दिखाया। इकबाल ने महज 19 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और 2 चौके लगाए।   

इकबाल ने कर दिया सबकुछ तहस नहस

ऑस्ट्रिया को आखिरी 12 गेंदों पर 61 रन बनाने थे और रोमानिया को जीत नजर आ रही थी। रोमानिया की जीत के बीच आकिब इकबाल नाम का खिलाड़ी मैदान पर मौजूद था। जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबकुछ तहस नहस कर दिया। साथ ही टीम एक गेंद पहले ही जीत दिला दी। रोमानिया के गेंदबाजों की इकबाल ने मजकर पिटाई की। मनमीत कोहली ने 2 ओवर में 57 रन लुटा दिए। वहीं चमाल्का फर्नाण्डो ने 5 गेंदों में 25 रन दे दिए।  

Leave a comment