SVPUAT RECRUITMENT 2023: SVPUAT यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफसर के 54 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

SVPUAT RECRUITMENT 2023: SVPUAT यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफसर के 54 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Assistant Professor Recruitment 2023: सरकारी जॉब पाने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ा मौका है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती 54 पदों पर निकली हैं। हाल ही में इसका नोटिफिकेशन सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने जारी किया था। जिसमें इन भर्तियों के बारे में बताया गया। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर रखी गई है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट svpuat.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षा और योग्यता

भर्ती के लिए शिक्षा और योग्यता की बात की जाए तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री व SLET/ TET/ पीएचडी आदि पास किया हुआ होना चाहिए। वहीं भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।पात्रता एवं मापदंड की  डिटेल में जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। इस नियुक्ति के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये है।

ऐसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
  • पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म की हार्डकॉपी 2 नवंबर 2023 तक निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें।

 

Leave a comment