सूरत में 6 मंजिला इमारत ढहने से 7 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूरत में 6 मंजिला इमारत ढहने से 7 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Gujarat Building Collapsed:  गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 6 मंजिला इमारत के गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब की इस हादसे में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया, "यहां 5 फ्लैट में लोग रह रहे थे। 6-7 लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना बताई गई थी जिसमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। 1 महिला घायल मिली थी जो अभी स्थिर है... मकान की स्थिरता के संबंध में निगम की ओर से नोटिस जारी किया था। मौके पर FSL की टीम भी जांच कर रही है। पुलिस इसमें FIR दर्ज कर कार्रवाई करेगी।"  इसके अलावा DCP राजेश परमार ने कहा, "एक महिला को बचा लिया गया है और अभी तक 7 शव बरामद किए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मलबा हटाने का काम जारी रहेगा।"

बारिश की वजह से गिरी इमारत?

फिलहाल इमारत गिरने की वजह साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई। इस छह मंजिला इमारत में 35 कमरे थे, जिसमें पांच से सात परिवार जान जोखिम में डालकर रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी बिल्डिंग की मालकिन एक विदेशी महिला है और कोई व्यक्ति यहां रूम किराए पर देता था।

Leave a comment