NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NEET UG टॉपर्स की घटेगी संख्या, कल तक जारी किया जाएगा नया स्कोरकार्ड

NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NEET UG टॉपर्स की घटेगी संख्या, कल तक जारी किया जाएगा नया स्कोरकार्ड

NEET UG Revised Result 2024: कल यानी 23 जुलाई के दिन सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी के रिजल्ट को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने दोबारा परीक्षा नहीं कराने का आदेश दिया है। पेपर लीक के पर्याप्त सबूद ना होने के चलते परीक्षा रद्द नहीं होगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आदेश दिया है कि परीक्षा का रिजल्ट सुधार करके दोबारा से जारी किया जाए। इस परीक्षा में एक सवाल में गड़बड़ी के चलते 4 लाख से ज्यादा छात्रों को ज्यादा अंक मिल गए हैं। ऐसे में परीक्षा का रिजल्ट एक बार फिर से जारी करने पर इन छात्रों के मार्क्स कम हो सकते हैं।

बता दें कि नीट परीक्षा के पहले घोषित किए गए नतीजों  में अब तक दो बार बदलाव किया जा चुका है। पहले 1500 से ज्यादा बच्चों के लिए री-एग्जाम आयोजित करवाया गया था, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे। इनमें से केवल 813 ने ही परीक्षा दी, इनके नतीजे आने के बाद टॉपर्स की संख्या जो 67 थी वो एक बर कम हुई और 61 बची। दोबारा जिन 44 बच्चों के मार्क्स हटेंगे और अब टॉपर्स की संख्या 17 रह जाएगी। इस प्रकार रिजल्ट फिर से बदलेगा। एक बार फिर नया रिजल्ट रिलीज किया जाएगा।

इस दिन आ सकता है फाइनल रिजल्ट

वहीं शिक्षा मंत्री के तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि ये फाइनल रिजल्ट दो दिन में आ जाएगा। सीजेआई ने कल कहा कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला है इसलिए एग्जाम कैंसिल नहीं होगा। हालांकि जहां गड़बड़ी सामने आई है, वहां मामले की जांच होगी और जो दोषी पाए जाते हैं, उन्हें सजा भी मिलेगी और उनका एडमिशन भी रद्द कर दिया जाएगा। आज से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू हो सकती है।

Leave a comment