
Pakistan News: पाकिस्तान में एक बार फिर सियासी मामला गर्माता हुआ नजर आ रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से 8 मामलों में जमानत मिल गई है। इस फैसले के बाद कहा ये जा रहा है कि इमरान खान जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में ये बात भी तेज हो गई हैं कि क्या पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच किसी तरह का समझौता हो रहा है?
क्या सेना को किया जा रहा नजरअंदाज?
वहीं, दूसरी ओर पीएम मियां शहबाज शरीफ की स्थिति लगातार कमजोर होती दिखाई दे रही है। महज चार साल में उनकी कुर्सी दो बार डगमगा चुकी है। 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहबाज शरीफ ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफों के पुल बांधे थे। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या उन्होंने पाकिस्तान का इतिहास भूलकर सेना की ताकत को नजरअंदाज कर दिया?
क्या इमरान की होगी वापसी?
पाकिस्तान की जनता का गुस्सा भले ही शहबाज के खिलाफ दिख रहा हो, लेकिन यह वही जनता है, जो मौका मिलने पर फौज के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर सकती है। मुनीर इस बगावत को टालने के लिए शहबाज को बलि का बकरा बनाने पर विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ, तो इमरान की सत्ता में वापसी हो सकती है, लेकिन असल नियंत्रण फौज के हाथों में ही रहेगा।
पाकिस्तान की सियासत में इमरान, मुनीर और शहबाज के बीच ये जंग किसी भी वक्त नया मोड़ ले सकती है। 78 साल के इतिहास में पाकिस्तान को अभी तक एक भी ऐसा पीएम नहीं मिला, जो पांच साल तक सत्ता में टिक सके। क्या इमरान खान यह इतिहास रच पाएंगे, या फौज का अगला दांव शहबाज को सत्ता से बेदखल कर देगा?
Leave a comment