शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन देखी गई तेजी, निफ्टी में 26000 तक की हुई बढोतरी; जानें इस उछाल की वजह

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन देखी गई तेजी, निफ्टी में 26000 तक की हुई बढोतरी; जानें इस उछाल की वजह

Stock Market: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन ही तेजी देखी गई। शुक्रवार, 24 अक्टूबर को गिरावट के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स 446 अंक बढ़कर 84,660 से ज्यादा कमाई करने नजर आया। वहीं, निफ्टी 145 अंक उछलकर 25,940 पर कारोबार कर रहा है।  बैंक निफ्टी में भी तेजी देखी गई, जो 300 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा।

बीएसई टॉप 30 में से सिर्फ 10 शेयर ही गिरावट आई। बाकी के 20 शेयरों में बढ़ोतरी हुई। वहीं, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टाटा स्टील के शेयर में देखा गया, जो 1.30 प्रतिशत है। इसके बाद रिलायंस, भारतीय एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में लगभग 1 प्रतिशत तेजी आई। इंफोसिस के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है। FMCG, फार्मा और हेल्थद केयर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में बढ़ोतरी हुई। गिरावट वाले सेक्टार्स में बिकवाली आई है। मेटल, मीडिया, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टमर्स में तेजी है।

इन शेयरों में हुई बढ़ोतरी

आर-आर केबल, eClerx Service के शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई। पूनावाला फाइनेंस के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। रतन इंटरप्राइजेज के शेयरों में 4 प्रतिशत की उछाल आई है। को फोर्ज के शेयर में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई। डॉ. लाल पैथलैब्स के शेयर में 4 फीसदी की उछाल आई। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल आई।

शेयर मार्केट तेजी की क्या है वजह?

शेयर मार्केट में तेजी की सबसे बड़ी वजह अच्छे ग्लोबल संकेत हैं। अमेरिका और चीन के बीच डील की संभावना बन रही है। वहीं, भारत और अमेरिका में भी डील जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है। घरेलू खपत भी बढ़ रहा है और रुपये में तेजी आई है। इन सभी वजहों से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। 

Leave a comment