दिल्ली में SSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन।

दिल्ली में SSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी के पेपर लीक होने के मामले में छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में हुई एसएससी परीक्षा में कथित तौर पर सवाल और आंसरशीट लीक होने का आरोप लग रहे हैं।स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ये परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच सम्पन्न हुई थी।ये ऑनलाइन परीक्षा थी लेकिन छात्रों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही सवालों और जवाबों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। छात्रों का आरोप है कि जब परीक्षा केंद्र में पेन तक ले जाने नहीं दिया गया था तो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में कैसे आ गए। SSC उम्मीदवारों के समर्थन में अब दिल्ली के अलग-अलग छात्र संगठन भी उतर चुके हैं और सीजीओ कॉम्प्लेक्स में SSC दफ्तर के बाहर धरने में आकर प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र को एसएससी परीक्षा के कथित पेपर लीक की सीबीआई जांच शुरू करनी चाहिए क्योंकि यह मुद्दा हजारों परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा है. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने भी इसी तरह की मांग की है.केजरीवल ने ट्वीट किया, "हजारों एसएससी परीक्षार्थी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।यह मुद्दा हजारों परीक्षार्थियों की किस्मत से जुड़ा हुआ है।"केंद्र सरकार को छात्रों की माँग तुरंत मान कर सीबीआई जांचकरानी चाहिए।

 

 

Leave a comment