मैच के बीच में नवीन के बाद गौतम गंभीर से भिड़े विराट कोहली, BCCI ने तीन खिलाड़ियों पर ठोका भारी जुर्माना

मैच के बीच में नवीन के बाद गौतम गंभीर से भिड़े विराट कोहली, BCCI ने तीन खिलाड़ियों पर ठोका भारी जुर्माना

IPL 2023: आईपीएल 2023 जारी है इस बीच आईपीएल के 43वें मुकाबले के बीच दो टीमों के बीच घमासान दिखा गया। दरअसल लखनऊ की बल्लेबाजी चल रही थी और मोहम्मद सिराज पारी का 17वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर में सिराज और नवीन के बीच कुछ कहासुनी हुई। ओवर खत्म होने के बाद सिराज ने जबरदस्ती नवीन के पहुंचने के बावजूद गेंद स्टंप पर मार दी।

इस तरह हुई झगड़े की  शुरूआत

उसके बाद विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े। विराट और नवीन के बीच यह कहासुनी मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, उस वक्त भी जब विराट और नवीन का सामना हुआ तो दोनों में कुछ बातचीत हुई। इसके बाद नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया। इस दौरान गौतम गंभीर अंपायर से गुस्से में कुछ बात करते नजर आए।

मैच के बीच तीन खिलाड़ियों मे लड़ाई

विराट कोहली लखनऊ के खिलाड़ी काइल मायर्स से बात करते हुए जा रहे थे। इतने में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर आते हैं और मायर्स को ले जाते हैं। यहां से विवाद बढ़ गया। फिर विराट कोहली रिएक्शन में कुछ कहते हुए गए। इसके बाद पीछे मुड़कर गौतम गंभीर आए और वह काफी गरम दिखे। यहां पर विराट और गंभीर आमने-सामने हुए और दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। इतने में पूरी भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस मैच की बात करें तो यहां लखनऊ सुपर जायंट्स को एक लो स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी से 18 रनों से हार गई। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर सिमट गई। लखनऊ की इस सीजन यह चौथी हार रही, वहीं आरसीबी को पांचवीं जीत मिली।

BCCIउठाया बड़ा एक्शन

वहीं विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई जो़रदार झड़प के बाद बीसीसीआई एक्शन में है। बोर्ड ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक तीनों खिलाड़ियो पर भारी जुर्माना लगाया है। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी तो वहीं नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

Leave a comment