
Team India WTC Final Scenerio: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184रनों से हराकर सीरीज में 2-1की बढ़त बना ली है। इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की राह और कठिन हो गई है।
बता दें कि,भारतीय टीम के पास अब WTC फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक आखिरी मौका है। 3जनवरी से सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि, इस जीत के बावजूद फाइनल में जगह सुनिश्चित नहीं है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
WTC फाइनल का गणित:
भारत सिडनी टेस्ट जीतता है तो?
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मुकाबला हारना नहीं चाहिए।श्रीलंका अगर यह सीरीज 1-0से जीतता है, तो भारत फाइनल में जगह बना सकता है।
अगर सिडनी टेस्ट ड्रॉ होता है तो?
ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-1से जीत लेगा, और भारत के 51.75%अंक रह जाएंगे, जिससे टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का होगा निर्णायक रोल
सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज पर निर्भर होंगी। यह सीरीज जनवरी-फरवरी में श्रीलंका में खेली जाएगी।
WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका पहले ही बना चुका है जगह
साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। 11मैचों में 7जीत, 3हार और 1ड्रॉ के साथ उनके 88अंक और 66.67%अंक प्रतिशत हैं। ऑस्ट्रेलिया 61.46%अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत 52.78%के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए अब अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर है।
WTC में पॉइंट्स कैसे मिलते हैं?
जीत: 12अंक
ड्रॉ: 4अंक
टाई: 6अंक
वहीं स्लो ओवर रेट पर अंक कटौती का प्रावधान है। टीमों की रैंकिंग उनके जीत प्रतिशत के आधार पर होती है, और शीर्ष दो टीमें 2025में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाती हैं।
WTC 2023-25के शेष मुकाबले:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सिडनी (3-7जनवरी)
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका: केपटाउन (3-7जनवरी)
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: गॉल (29 जनवरी-10 फरवरी)
Leave a comment