T20 World Cup में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को सिखाई क्रिकेट के बेसिक्स

T20 World Cup में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को सिखाई क्रिकेट के बेसिक्स

T20 World Cup USA vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से हरा दिया और इस मेगा इवेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अमेरिका की इस जीत में सबसे अहम भूमिका मुंबई में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने निभाई, जो भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे।इस मैच में नेत्रावलकर की गेंदबाजी कमाल की थी, जिसमें पहले तो उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए और फिर सुपर ओवर में जब पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, तो उन्होंने 13 रन देकर अपनी मदद की। टीम 5 रन से जीती। वहीं, सौरभ ने पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम से अपनी 14 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया, जब उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वर्ल्ड कप खेला था।

क्रिकेट के बेसिक्स भूला पाकिस्तान!

नियमों के तहत सुपर ओवर में अमेरिका पहले बल्लेबाजी करने आया क्योंकि उसने ही पीछा किया था। पाकिस्तान के लिए सुपर ओवर की कमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संभाली। जबरदस्त अनुभव रखने वाले आमिर से उम्मीद थी कि वह यहां अमेरिकी बल्लेबाजों की अनुभवहीनता का फायदा उठाएंगे, लेकिन हुआ इसके उलट और आमिर ने भटकती हुई गेंदबाजी की और यूएसए ने कुल 18 रन बनाए।

आमिर के ओवर की शुरुआत चौके से हुई। फिर अगली गेंद पर 2 रन आए। तीसरी गेंद पर 1 रन मिला। ऐसा लग रहा था कि ओवर अच्छा जा रहा है और यहीं पर आमिर भटक गए। अगली गेंद वाइड थी, जिस पर बाई का एक और रन मिल गया, यानी 2 रन। फिर चौथी गेंद पर 1 रन आया। अगली गेंद फिर वाइड थी और इसमें भी यूएसए को बाई की मदद से 2 रन मिले। पांचवीं गेंद पर यूएसए ने 2 रन बनाए और ऐसा सुस्त फील्डिंग के कारण हुआ। अगली गेंद फिर वाइड हो गई और इस बार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गेंद दूर फेंक दी, जिस पर यूएसए को 2 रन और मिल गए। इस तरह अमेरिका के खाते में 3 रन आये। आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन आया।

साल 2010 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में सौरभ नेत्रावलकर भी थे टीम इंडिया का हिस्सा

सौरभ नेत्रवलकर की बात करें तो उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। इसके बाद साल 2008-09 में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई, जिसमें केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी उस टीम का हिस्सा थे। इसी विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान टीम से हुआ, जिसमें बाबर आजम भी शामिल थे। इस मैच में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने भारतीय टीम को 2 विकेट से हरा दिया था। अब 14 साल बाद अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सौरभ ने इस टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम से इस हार का पूरा बदला ले लिया है। इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी सौरभ ही थे।

Leave a comment