IPL में इन खिलाड़ियों की नहीं चलेगी मनमानी, नियम के तोड़ने पर लग सकता है 2 साल का बैन

IPL में इन खिलाड़ियों की नहीं चलेगी मनमानी, नियम के तोड़ने पर लग सकता है 2 साल का बैन

IPL 2025 Update: पिछले कुछ समय से IPLमें सीजन शुरू होने से पहले विदेशी खिलाड़ियों द्वारा अपना नाम वापस लेने का चलन देखने को मिल रहा है। लीग के 17वें सीजन में कई अन्य खिलाड़ियों ने ऐसा किया था, जिससे संबंधित टीमों को अपना कॉम्बिनेशन सही करने में परेशानी हुई थी। अब इस समस्या से निपटने के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने ऐसे खिलाड़ियों पर 2 साल का प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है, जो नीलामी में खरीदे जाने के बाद बिना किसी वैध कारण के अपना नाम वापस ले लेते हैं।

रणनीति पर पड़ता है गहरा असर

खबरें हैं कि सभी टीमें विदेशी खिलाड़ियों से काफी नाखुश हैं। टीमों का कहना है कि IPLनीलामी के बाद विदेशी खिलाड़ी अचानक अपना नाम वापस ले लेते हैं, जिसका टीम के प्रदर्शन और रणनीति पर गहरा असर पड़ता है। उनके अचानक चले जाने से टीमों को दूसरे खिलाड़ियों पर दांव लगाना पड़ रहा है।

टीमों का कहना था कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसे छूट दी जा सकती है, लेकिन नीलामी में कीमत कम होने के कारण कई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले लेते हैं। टीमों ने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी इसलिए अपना नाम वापस ले लेते हैं क्योंकि वे बेस प्राइस पर बिकते हैं। बाद में उनके मैनेजर कहते हैं कि अगर उन्हें थोड़ी ज्यादा कीमत मिलती तो वह खिलाड़ी जरूर IPLमें खेलता।

मेगा ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों का नाम रजिस्टर करना क्यों जरूरी?

अब सवाल यह है कि फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए मेगा नीलामी में नाम दर्ज कराने की मांग क्यों की है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल टीमों का मानना ​​है कि कई बड़े विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन की जगह मिनी ऑक्शन में अपना नाम दर्ज कराना पसंद करते हैं।

दरअसल, मिनी ऑक्शन में कम बड़े खिलाड़ी आते हैं जिससे उन्हें बड़ी रकम मिलने की संभावना रहती है। वहीं, मेगा ऑक्शन में बड़े नामों की मौजूदगी के कारण बोली ज्यादा ऊंची नहीं जाती है। उदाहरण के तौर पर 2022 में हुई मेगा नीलामी में ईशान किशन सबसे ज्यादा कीमत 15.25 करोड़ रुपये में बिके थे। जबकि पिछले साल हुई मिनी नीलामी में पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपये, मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में बिके थे। फ्रेंचाइजी भी विदेशी खिलाड़ियों की इस चाल को खत्म करना चाहती हैं।

Leave a comment