IPL 2024: हार्दिक पांड्या की होगी घर वापसी! अब इस टीम में निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2024: हार्दिक पांड्या की होगी घर वापसी! अब इस टीम में निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2024: फैंस हर साल के IPL सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। उससे पहले नए सीजन के लिए होने वाली नीलामी का इंतजार है। आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी हमेशा रोमांच लाती है लेकिन पिछले कुछ सालों में नीलामी से पहले भी एक दिलचस्प चरण जुड़ गया है- खिलाड़ियों को बनाए रखना। यानी नीलामी में जाने से पहले कौन से खिलाड़ियों को टीम अपने पास रखेगी और किसे रिलीज करेगी।आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से इस रिटेंशन के फैसले का दिन रविवार 26 नवंबर यानी आज है। आज यह तय हो जाएगा कि सभी 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है और किन्हें बरकरार रखा है।

किसी भी नए आईपीएल सीज़न का पहला पड़ाव ट्रेडिंग विंडो और रिटेंशन डे होता है। ट्रेडिंग विंडो के दौरान जहां टीमें आपस में खिलाड़ियों की अदला-बदली करती हैं, वहीं रिटेंशन वाले दिन उन्हें रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी जानकारी बीसीसीआई को देनी होती है। इसके आधार पर खिलाड़ियों का नीलामी में रजिस्ट्रेशन किया जाता है और फिर नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस बार नीलामी 19 दिसंबर को होनी है और ऐसे में उससे पहले रविवार को सभी फ्रेंचाइजी की टीमें सामने आ जाएंगी।

ट्रेडिंग विंडो में बहुत सारा आदान-प्रदान

इस बार रिटेंशन डे से पहले ट्रेडिंग विंडो में काफी हलचल देखने को मिली है और सबसे ज्यादा सुर्खियां हार्दिक पंड्या ने बटोरी हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापसी कर रहे हैं। आज इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। हार्दिक के अलावा आवेश खान-देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद-मयंक डागर और रोमारियो शेफर्ड जैसे कुछ ट्रेड पहले ही हो चुके हैं।इनके अलावा रविवार को कुछ खिलाड़ियों की ट्रेड का भी खुलासा हो सकता है। वहीं जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों ने नए सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।

क्या इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी?

इनके अलावा आइए एक नजर डालते हैं कि सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से किन बड़े नामों को रिलीज कर सकती हैं। नीचे दी गई सूची केवल उन संभावित खिलाड़ियों की है जिन्हें पिछले सीज़न के प्रदर्शन के आधार पर रिलीज़ किया जा सकता है-

CSK – ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जैमीसन, सिसांदा मगाला

RCB – फिन ऐलन, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल

MI – जोफ्रा आर्चर, राइली मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, पीयूष चावला,

DC – रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, इशांत शर्मा, राइली रूसो

GT – हार्दिक पंड्या (ट्रेड) मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, दासुन शानका, जॉशुआ लिटिल

KKR – शार्दुल ठाकुर, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन, टिम साउदी

LSG – रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड), डेनियल सैम्स, दीपक हुड्डा, आवेश खान (ट्रेड)

PBKS – मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षा, सैम करन

RR– देवदत्त पडिक्कल (ट्रेड), डोनोवन फरेरा, जो रूट, ओबेड मैकॉय, एडम जैंपा

SRH– हैरी ब्रूक, अकील होसैन, आदिल रशीद

Leave a comment