Ind vs Zim: शुभमन को कप्तानी में युवा टीम ने लहराया तिरंगा, जिम्बाब्वे को सीरीज में 4-1 से हराया

Ind vs Zim: शुभमन को कप्तानी में युवा टीम ने लहराया तिरंगा, जिम्बाब्वे को सीरीज में 4-1 से हराया

India Vs Zimbabwe 5th Match Highlights: भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार (14 जुलाई) को खेला गया। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 42 रनों से जीत हासिल की। इसके साथ ही शुबमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी के घर में यह सीरीज 4-1 से जीत ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18।3 ओवर में 125 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम के लिए डियोन मायर्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जबकि तदिवानाशे मारुमानी और फ़राज़ अकरम ने बराबर 27 रन बनाए।

भारतीय टीम की ओर से बिल्कुल सटीक गेंदबाजी हुई। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिये। उनके अलावा शिवम दुबे को 2 सफलताएं मिलीं। तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 13

भारत जीता: 10

जिम्बाब्वे जीता: 3

Leave a comment