
IPL 2024: जिस डील पर सबकी निगाहें थीं, जिसने सबको चौंका दिया और फैन्स को हिलाकर रख दिया, वो डील नहीं हुई। IPL 2024 की ट्रेडिंग विंडो की सबसे बड़ी खबर बने गुजरात टाइटंस के कप्तान और स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उनकी टीम ने रिटेन किया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि हार्दिक एक बार फिर अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापसी करने वाले हैं और माना जा रहा था कि रविवार 26 दिसंबर को रिटेंशन डेडलाइन वाले दिन इसकी घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन सभी को चौंकाते हुए गुजरात ने हार्दिक की वापसी की घोषणा कर दी है।
2022में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने वाले हार्दिक पंड्या लगातार 2सीजन तक टीम के कप्तान रहे और टीम को सफलता भी मिली। हालांकि, रिटेंशन डेडलाइन से ठीक 2दिन पहले अचानक खबरें आने लगीं कि हार्दिक अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापसी करने जा रहे हैं। यहां तक दावा किया गया कि हार्दिक और गुजरात टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे, जिसके कारण हार्दिक मुंबई वापस जा रहे थे।
गुजरात ने सबको चौंका दिया
रिटेन करने की डेडलाइन रविवार 26 नवंबर थी और माना जा रहा था कि इस दौरान ही मुंबई और गुजरात की ओर से इस मामले में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फिर अचानक गुजरात ने सभी को चौंका दिया और अपना कप्तान बरकरार रखने में सफल रही। आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी घोषणा की और बताया कि हार्दिक मुंबई नहीं जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हार्दिक के लिए मुंबई और गुजरात के बीच 'ऑल कैश डील' हो रही थी, जिसके तहत मुंबई को हार्दिक को 15 करोड़ रुपये सैलरी देनी थी। इसके अलावा अतिरिक्त ट्रांसफर फीस देने की भी बात हुई थी, जिसका 50 फीसदी हार्दिक को और बाकी 50 फीसदी गुजरात को देना था। अब वर्तमान में यह सब मिट्टी बनकर रह गया है।
वापसी अभी भी संभव
हालांकि, ये मामला अभी सुलझता नहीं दिख रहा है और हार्दिक की मुंबई वापसी का रास्ता अभी भी खुला है। दरअसल रविवार ही रिटेंशन की एकमात्र समय सीमा थी। फ्रेंचाइजी के लिए ट्रेडिंग विंडो कुछ और दिनों तक खुली रहेगी।नियमों के मुताबिक आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो नीलामी से 7 दिन पहले तक खुली रहती है। इस बार नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। ऐसे में मुंबई के पास 12 दिसंबर तक का समय है। हालाँकि, इसमें एक पेंच है। अभी तक मुंबई को कुछ रकम चुकाकर ही हार्दिक पंड्या मिल जाते थे, लेकिन अब खिलाड़ियों की अदला-बदली से ही ट्रेड संभव हो सकेगा। यानी अगर मुंबई हार्दिक को चाहती है तो उसे गुजरात के लिए एक खिलाड़ी को रिलीज करना होगा।
Leave a comment