Special Train: त्योहार के सीजन में अब टिकट के लिए नहीं करनी पड़ेगी मश्क्कत, भारतीय रेल चलाएगी 300 स्पेशल ट्रेनें

Special Train: त्योहार के सीजन में अब टिकट के लिए नहीं करनी पड़ेगी मश्क्कत, भारतीय रेल चलाएगी 300 स्पेशल ट्रेनें

Special Train: दिपावली आने वाली है। दिपावली के समय अक्सर ही ट्रेनों में सीटो को लेकर यात्रियों को जद्दोजहद करना पड़ता है। वहीं भारतीय रेल इन यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रही है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने त्योहार के सीजन को देखते हुए 300स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जिसमें चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म सीट मिल सकती है। भारतीय रेलवे के द्वारा 13 जोन रूट पर 300 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें दशहरा दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

बता दें, मध्य रेलवे से रेलवे ने 14ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो की त्याहोरी सीजन में 100चक्कर लगाएंगी।तो पूर्व मध्य रेलवे से रेलवे ने 42ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो की त्याहोरी सीजन में 512चक्कर लगाएंगी।पूर्वी तट रेलवे से रेलवे ने 12ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 308चक्कर लगाएंगी।

इन जोन पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें

तो वहीं पूर्वी रेलवे से रेलवे ने 8ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 42चक्कर लगाएंगी।यही नहीं उत्तर रेलवे से रेलवे ने 34ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 228चक्कर लगाएंगी।इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे से रेलवे ने 4ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 26फेरे लगाएंगीपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र 22ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 241फेरे लगाएंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे 24 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है तो दक्षिणी रेलवे 10 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है त्याहोरी दक्षिण पूर्व रेलवे 8 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है तो दक्षिण मध्य रेलवे 58 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है वहीं दक्षिण पश्चिम रेलवे 11 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है इसके साथ ही पश्चिम रेलवे 36 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो त्याहोरी सीजन में 1262 फेरे लगाएंगी।

Leave a comment