अब ‘X’ पर कर पाएंगे कमाई, एलन मस्क ने कुछ शर्तें पर लॉन्च की ‘MONETIZATION POLICY’

अब ‘X’ पर कर पाएंगे कमाई, एलन मस्क ने कुछ शर्तें पर लॉन्च की ‘MONETIZATION POLICY’

X NEW FEATURE: जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथ में लगी है तभी से ट्विटर में कुछ ना कुछ नए-नए फीचर देखने को मिल रहे है। कुछ फीचर्स को लोगों सही बता रहे है तो कुछ को गलत। हालांकि मस्क के पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि एलन मस्क के मन में जो आता है वहीं वो करते है। पहले ट्विटर को ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शनका फीचर लेकर आए तो वहीं हाल ही में उन्होंने ट्विटर का नाम Xरखकर हर किसी को हैरान कर दिया और अब एक और फीचर ने लोगों को चौंका दिया।

अब ‘X’पर कर सकेंगे कमाई

दरअसल एलन मस्क ने ऐलान किया कि अब ट्विटर पर यूजर्स पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए भी उन्होंने कुछ शर्तें रखी है। ऐड रेवेन्यू के जरिये ट्विटर यानी X पर कमाई करने वाले क्रिएटर्स के लिए एलन मस्क ने नया प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के जरिये सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर्स को ही प्लैटफॉर्म से पैसे कमाने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं क्रिएटर्स के पास तीन महीने में अपने पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन और 500 फॉलोअर्स होने चाहिए। ट्विटर की मोनेटाइजेशन पॉलिसी पूरी दुनिया के लिए है।

ट्विटर पर कमाई की शर्त क्या है?

  • आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत डेस्कटॉप के लिए 900 रुपये और मोबाइल के लिए 650 रुपये प्रति महीने है।
  • दूसरी शर्त यह है कि आपके पास कम-से-कम 500 फॉलोअर्स होने चाहिए।
  • तीसरी शर्त है कि पिछले तीन महीने में आपको ट्वीट पर 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए।
  • इन शर्तों को पूरा करने के बाद आप ट्विटर के मोनेटाइजेशन को ज्वाइन कर सकते हैं।
  • 50 डॉलर की कमाई होने के बाद आपको पेमेंट मिल जाएगा।

ट्विटर मोनेटाइजेशन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा।
  • अब योर अकाउंट के ठीक नीचे Monetization का विकल्प दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको Subscriptions और Ads revenue sharing के विकल्प दिखेंगे।
  • यदि आप सभी शर्तें पूरा करते हैं तो इन दोनों विकल्प पर क्लिक करके बैंक अकाउंट की जानकारी भरें।
  • उसके बाद आपको पोस्ट या वीडियो के साथ विज्ञापन दिखेंगे और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

Leave a comment