
Siddharth Anand Fees: शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान इस साल की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म का जबरदस्त फायदा न सिर्फ फिल्म के स्टार्स बल्कि डॉयरेक्टर को भी हुआ है। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी इंडस्ट्री के चुनिंदा सबसे ज्यादा फीस लेने वाले डायरेक्टर्स में से एक बन गए हैं। इससे पहले अयान मुखर्जी सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में से थे लेकिन सिद्धार्थ आनंद ने उनका रिकार्ड तोड़ दिया है। डॉयरेक्टर ने ये फीस आगामी फिल्म 'पठान वर्सेज टाइगर' के लिए है।
कर रहे अब तक की सबसे ज्यादा फीस चार्ज
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ आनंद उनके अगले प्रोजेक्ट पठान वर्सेज टाइगर के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लिए वो 40करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं। जो अब तक किसी भी बैनर द्वारा किसी भी डायरेक्टर को दी जाने वाली सबसे ज्यादा फीस है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा ने लिखी है। ऐसे में सिद्धार्थ के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि सिद्धार्थ इस फिल्म को भी ब्लॉकबस्टर का ताज पहना सकते हैं।
निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
बता दें 2025 तक रिलीज होने वाली ये फिल्म यशराज बैनर के तले बनने वाली सबसे फिल्म हो सकती है। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म को यशराज बैनर भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनाने की तैयारी में जुटा है। ऐसे में बैनर को उम्मीद है कि इस फिल्म को मेगा फिल्म बनाने में सिद्धार्थ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
Leave a comment