
New Parliament House Inauguration: आज देश के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। और देश को नया संसद भवन मिल गया है।इस उपलक्ष्य में सभी पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड के जाने माने सितारों ने भी बधाई दी। जिसमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल थे। पीएम मोदी ने भी सभी सेलिब्रिटीज की बधाईयों का जवाब भी दिया।
अक्षय कुमार ने किया ट्वीट
जहां अक्षय कुमार ने इस नए भवन का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए वॉयस ओवर किया है जिसके बैकग्राउंड में एक्टर की आवाज सुनाई दे रही है। इसके साथ ही अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है। ये सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे।'
शाहरुख खान ने ऐसे दी बधाई
वहीं शाहरुख खान ने भी वीडियो शेयर करते हुए वॉयस ओवर किया है । अभिनेता ने कैप्शन लिखा 'हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, हमारे लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले और देश की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए ये कितना शानदार घर है। ये भले ही एक नए भारत का नया संसद भवन है लेकिन ये भारत की सदियों पुरानी गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है।'
अनुपम खेर ने व्यक्त किए विचार
यही नहीं अनुपम केर ने भी नई संसद भवन पर अपने विचार व्यक्त किए है औरवीडियो पर अनुपम खेर ने अपने वॉइस ओवर में एक कविता शेयर की जिसे पीएम मोदी ने भी सराहा । ट्वीट करते हुए अनुपम ने लिखा, 'यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं, यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का.. यह प्रतीक है उनकी आशाओं का, यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का.. यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का, यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का.. इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है, इसकी ईंट ईंट दुनिया से हमारा संवाद है.. इसकी दीवारें हमारी आस्था सी अटूट हैं, इसकी छत हमारी एकता का मूर्त रूप है.. यह दिखाता है कि इंडिया कितना young है, यह बताता है हमारी चाहतों में कितना दम है.. यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का, यह पर्व है एक नए आग़ाज़ का.. इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है, मेरा संसद भवन, मेरा गर्व है!!'
रजनीकांत ने दी बधाई
सुपरस्टार रजनीकांत ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, 'तमिल शक्ति का पारंपरिक प्रतीक राजदंड भारत के नए संसद भवन में चमकेगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने तमिलों को गौरवान्वित किया।' साथ ही मशहूर संगीतकार इलैयाराजा ने एक नागरिक के रूप में अपना उत्साह बताते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. एक नागरिक और विशेष रूप से एक सांसद के रूप में मैं खुश और उत्साहित हूं।'
Leave a comment