School open: कोरोना काल के बीच हरियाणा में आज से स्कूल खुले स्कूल

School open: कोरोना काल के बीच हरियाणा में आज से स्कूल खुले स्कूल

जुलाना: हरियाणा के जुलाना में कोरोना महामारी के चलते लंबे अंतराल के बाद आज सरकार के आदेश पर स्कूल खोल दिए गए है. स्कूल प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कुछ नियम बनाए है.स्कूलों में उन्हीं बच्चों को आने की इजाजत है जिन बच्चों के पास माफ सैनिटाइजर की व्यवस्था है, और जिन बच्चों को अपनी अपनी ऑनलाइन कक्षा में किसी प्रकार की समस्या आई है.

स्कूल मेंं 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र स्कूल में अध्यापक से अपने डाउट क्लियर कर सकते है. स्कूल में आने वाले छात्रों को सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और अपने माता-पिता से सहमति पत्र लेकर ही स्कूल में आने की इजाजत है. स्कूल प्रशासन द्वारा भी बच्चों को अधिक मात्रा में आने की इजाजत नहीं है. स्कूल में आने वाले प्रत्येक छात्र का गेट पर ही तापमान मापा जा रहा है और उन्हें सैनिटाइज करा कर स्कूल में जाने की इजाजत है. पिछले काफी दिनों से स्कूल बंद है. ऐसे में आज सरकार के आदेश के बाद स्कूलों को खोला गया. लेकिन स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम नजर आई कहीं ना कहीं छात्रों और अभिभावकों में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है.

स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि हमारे स्कूल में सरकार के आदेश अनुसार ही नियम बनाकर छात्रों को बुलाया गया है. केवल वहीं छात्र स्कूल में आए हैं. जिन्हें अपनी ऑनलाइन कक्षाओं में किसी प्रकार की समस्या थी. स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज  किया गया है. प्रत्येक आने वाले छात्र को तापमान माप  कर और उसको सैनिटाइज कर ही कक्षा में जाने दिया जा रहा है. स्कूल केवल छात्र के डाउट को क्लियर  करने के लिए ही खोले गए हैं. इस दौरान नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपनी समस्या का समाधान के लिए अध्यापक से मिल सकते हैं. वहां किसी प्रकार की कोई कक्षा नहीं लगाई जाएगी. केवल समस्या सुनने के लिए और उसके समाधान के लिए ही स्कूल में अपने माता-पिता की सहमति के साथ छात्रा सकते हैं. 

स्कूल में आने वाली छात्राओं का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन कक्षा के दौरान जो समस्याएं आई थी उसकी समाधान के लिए वह आए हैं स्कूल में सैनिटाइज और तापमान माप कर उन्हें कक्षा में जाने दिया जा रहा है. काफी दिन बाद स्कूल आए है. स्कूल आ के अच्छा लग रहा है. लेकिन कोरोना महामारी का डर भी है

Leave a comment