Actor Satish Kaushik: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सतीश कौशिक की मौत का खुलासा, जानें

Actor Satish Kaushik: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सतीश कौशिक की मौत का खुलासा, जानें

Actor Satish Kaushik: बॉलीवुड से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात दिल्ली के पास गुरुग्राम में निधन हो गया। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। इसके साथ ही उनका पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का खुलासा किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिनेता सतीश कौशिक की मौत का खुलासा किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया। राजनीति से लेकर बॉलीवुडमें उनके निधन से शोक की लहर दौर गई। कई बड़े अभिनेता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।  

उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने कहा कि 45 साल की दोस्ती पर आज लग गया। सतीश के बिना जिंदगी फिर कभी पहले की तरह नहीं रहेगी। सतीश कौशिक किसी काम से यहां आए हुए थे और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में 19 गुरुग्राम की फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बच सकी।अब दिल्ली के ही एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम होगी।

सतीश कौशिक आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे. सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई। वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे।

Leave a comment