
Sapna Chaudhary: हरियाणा की जानी मानी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी के सितारे इस समय आसमान में हैं। बिग बॉस में आने के बाद सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई। सपना के फैंस उन पर दिल खोल के प्यार लुटाते हैं। आलम ये है कुछ फैंस ने उन्हे भगवान तक मान लिया है। दरअसल, सपना चौधरी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है।
सपना का ये वीडियो कुछ साल पुराना है। जो अब यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेज पर बैठी सपना के एक फैन पैर धो रहा है। सपना के फैन पहले पैर धोने के पानी में गुलाब की पत्तियां बिछाई और फूल उस पानी में सपना के पैर रखवाकर धोने लगा। इतना ही नहीं दीवानगी की हद तो तब पार हो गई। जब उस फैन ने सपना के पैरों को धोए हुए पानी को पी लिया। उसकी इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
बताते चलें, हाल ही में एक्ट्रेस ने कान्स में भी डेब्यू किया था। जहां उन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों से हर किसी को दिवाना बना दिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। जहां हर दिन वो फैंस के लिए अपनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं।वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में सपना ने हरियाणी एक्टर वीर साहू से शादी की है। दोनों एक बेटे के पेरेंट्स भी हैं। सपना और वीर ने शादी बहुत सीक्रेटली की गई थी। एक्ट्रेस ने वीर का हाथ अपने परिवार के खिलाफ जाकर थामा था। लेकिन अब उनके घरवालों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया है।
Leave a comment