
Salman Khan Firing Case: एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में बड़ा दावा किया गया है। दरअसल एक्टर ने पुलिस से कहा, ‘मुझे लगता है कि लॉरेंस बिश्नोई ने मुझे मारने की कोशिश की है’। इसी साल 14 अप्रैल को सुबह 4 बजे के आसपास सलमान खान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। अपराधी बाइक पर सावर थे और कुछ राउंड फायरिंग कर वो फरार हो गए थे। हालांकि, तफ्तीश शुरू होते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को धर दबोचा है। इसी के साथ कुछ समय पहले सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भा सामने आया है।
बता दें कि क्राइम ब्रांच को अपने बयान में सलमान ने कहा,“ मैं पेशे से एक फिल्म स्टार हूं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले करीब 35 साल से काम कर रहा हूं। बांद्रा बैंडस्टैड स्थित मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ खास मौकों पर मेरे फैंस की भीड़ जमा होती है। अपने फैन्स के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए मैं भी अपने फ्लैट की पहले फ्लोर की बालकनी से अपना हाथ वेव करता हूं। जब मेरे घर पर पार्टी होती है, दोस्त और परिवार के लोग और मेरे पिता आते है तो मैं बालकनी में उनके साथ समय बिताता हूं। काम के बाद फ्री होकर या फिर सुबह जल्दी मैं बालकनी में ताजी हवा के लिए भी जाता हूं”। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्होंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी हुई है।
एक्टर ने दिया ये बयान
गौरतलब है कि सलमान खान ने आगे बताया कि “14 अप्रैल 2024 को मैं सो रहा था जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी थी। सुबह के 4: 55 बजे थे जब पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहले फ्लोर की बालकनी पर बंदूक से फायरिंग की है। इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। मुझे पता चला कि लॉरेस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली है और मेरा यकीन है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ही मेरी बालकनी पर फायरिंग करवाई थी”।
Leave a comment