Sachin Tendulkar Birthday: सचिन का वो ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिसको तोड़ना हुआ मुश्किल,जानें खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन का वो ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिसको तोड़ना हुआ मुश्किल,जानें खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी

Sachin Tendulkar Records: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। दो दशक तक क्रिकेट के मैदान पर राज करने वाले खिलाड़ी ने अपने 24 साल के करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए,जिनका टूटना बेहद मुश्किल है। हालांकि एक समय पर वनडे में सचिन के दोहरे शतक की बराबरी करने के बारे में किसी खिलाड़ी ने नहीं सोचा था लेकिन अब कई बल्लेबाज वनडे में दोहरा शतक लगा चुके है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए है। इसेक साथ ही विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय संघर्ष (Test) मैच खेले हैं। वे कुल 200 मैचों में खेल चुके हैं।सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में 100 शतक बनाए हैं।वहीं उन्होंने विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं।सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं जो विश्व कप में दो बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं।वे विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 2278 रन बनाए हैं।उन्होंने विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने कुल मिलाकर 62 मैचों में मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं।

सचिन के वो रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड धारी हैं। उन्होंने 463 अन्तरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें से 100 शतकों के साथ 34 मैदानों पर चौके लगाए हैं। वे इस मामले में विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।उन्होंने अपना पहला शतक 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में बनाया था। वे उस समय 16 साल के थे। उनका सबसे बड़ा शतक उनके करियर का आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ढाई साली कप में था जो 2012 में हुआ था। उन्होंने इस मैच में 114 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप में भी 6 शतक बनाए हैं। उन्होंने विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ जोहानेसबर्ग में बनाए गए 98 रन के शतक तक इस मुकाम पर पहुंचे थे।

Leave a comment