
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में ऐतिहासिक पारी के 25 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचें। उन्होंने कहा कि जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तब मेरे पापा ने मुझसे पूछा था कि तुमने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया, अब इससे आगे क्या?, तब उन्होंने मुझे कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम जिन्दगी में एक अच्छे इंसान बनो। ये ऐसी चीज है जो अंतिम सांस तक तुम्हारे साथ रहेगी और लोग तुम्हें क्रिकेट करियर के बाद भी प्यार करेंगे।
आपको बता दें कि आज ही के दिन 22 अप्रैल को 1998 में शारजाह के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने तूफानी पारी खेली। 131 गेंदों पर 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी. सचिन ने इस यादगार पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए थे। सचिन तेंदुलकर की इस पारी को 'डेजर्ट स्टॉर्म' के नाम से भी जाना जाता है।
सचिन तेंदुलकर की पूरी दुनिया फैंन है। उनका विश्व के महान बल्लेबाजों में शुमार है। लोगों उनके बल्लेबाजी के कायल है। साथ ही अच्छे व्यवहार के मुरीद भी है। सचिन ने क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड है। जो उन्होंने अपने नाम नहीं किया। उन्होंने अपने नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स किए हैं, जो शायद ही कोई दूसरा बल्लेबाज दोहरा पाएं। हर कोई सचिन की प्रतिभा से वाकिफ था। लेकिन सचिन तेंदुलकर की लाइफ में एक ऐसा भी समय आया था, जब वह एक छोटी सी बात पर नाराज हो गए थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक स्टेज शो में किया।
Leave a comment