कभी सचिन भी कर रहे थे विराट वाली गलती, भाई की एक सलाह ने कर दिया था ऑस्ट्रेलिया का प्लान फेल

IND VS AUS TEST 2024-25: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। बॉर्डर-गवास्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों धाराशाई हो गई है। बल्लेबाजी में टीम के दो मजबूत संतभ रोहित और विराट का बल्ला पूरी तरह से खामोश है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज धारदार गेंदबाजी करने में सफल नहीं रहा।
हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा रोहित और विराट की हो रही है। रोहित से सीधे संन्यास के मांग की जाने लगी है। नौबत यहां तक आ गई है कि कहीं उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर ने रहना पड़े लेकिन विराट कोहली की गलती भी भूलाई नहीं जा सकती। वो लगातार ऑफ स्टंप की गेंद आउट हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनकी कमजोर कड़ी को पकड़ चूके हैं। अब इन सबके बीच चर्चा हो रही उनको सचिन से खिख लेनी चाहिए।
सचिन तेंदुलकर भी 2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे कुछ इसी तरह की गलती कर रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी की और खूब रन बनाए। दरअसल, साल 2003-04 में जब टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी, तब सचिन तेंदुलकर का भी ऐसा ही हाल था, जैसा आज विराट कोहली का है। कोहली की तरह सचिन भी ऑफ स्टंप की गेंद से छेड़छाड़ में आउट हो रहे थे।
सचिन ने बताया कैसे की वापसी?
सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ठीक फॉर्म में थे लेकिन उस सीरीज के शुरुआती मैच में वो जिस तरह से आउट हो रहे थे वो उससे परेशान थे। सचिन ने बताया कि इसके लिए उन्होंने अपने भाई से सलाह ली थी। उनके भाई ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी तौर पर कोई कमी नहीं है, बल्कि मानसिक रूप से कुछ खामी दिख रही थी। उनके भाई ने सलाह दी कि आप मेंटली शांत रहो। इसके बाद उनके भाई ने उन्हें चुनौती दी कि तुम अगले टेस्ट में नॉटआउट रहकर दिखाओ। क्योंकि, मुझे पता है कि कोई गेंदबाज तुम्हें आउट नहीं कर सकता है।
ऑफ स्टंप की गेंद खेलना कर दिया था बंद
सचिन ने बताया कि सिडनी टेस्ट में वो जब मैदान में उतरे तो उसके पहले उन्होंने ऐसी कोई प्लानिंग नहीं की थी कि वो ऑफ स्टंप से छेड़छाड़ करेंगे। लेकिन, जब वो मैदान में उतरे तो उन्होंने देखा कि पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम इसी प्लानिंग में लगी थी कि वो ऑफ स्टंप की गेंद खेलने जाए। सचिन ने बताया कहा कि ऑस्ट्रेलिया की ये प्लानिंग देखकर मैंने भी ये फैसला कर लिया था कि अब मैं ऑफ में खेलूंगा ही नहीं। देखा जाएगा कि सबसे पहले अपना धैर्य कौन खोता है।
ऑस्ट्रेलिया का प्लान हुआ था फेल
ऑस्ट्रेलिया को ये पूरा प्लान था कि सचिन एक बार फिर वही गलती दोहराएंगे जो वो बार-बार करते आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन उस समय प्वाइंट और कवर फील्डिंग कर रहे थे। इस एक उम्मीद में की सचिन तेंदुलकर कब वो गलती दोहराए और वो कैच लपक लें लेकिन, मैच चलता गया और सचिन ऑफ स्टंप की गेंद को विकेटकीपर गिलक्रिस्ट के लिए छोड़ते गए। सचिन धीरे-धीरे अपने रन बनाते गए। इसी बीच उन्होंने शतक भी बना ठोक दिया लेकिन, एक भी गेंद ऑफ में खेली ही नहीं। ऑफ की गेंदों को भी सचिन लेग में मारकर रन बनाते रहे। उन्होंने ऑफ में बस थर्ड मैन की तरफ एक या दो शॉट खेले वो भी अपर कट जैसा।
Leave a comment