
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत काफी खराब रही थी। पहले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। जिसके बाद इस सीजन में लगातार तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की इस करारी हार के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा बयान दे दिया है। रिकी पोंटिंग ने इस मुकाबले को गंवाने की सबसे बड़ी वजह बताई है और अपने खिलाड़ियों की क्लास भी लगा दी है।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार से परेशान दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने यह स्वीकार किया की उनके खिलाड़ी मैदान पर दमखम नहीं दिखा पा रहे है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रन की बड़ी शिकस्त मिलने के बाद पोंटिंग ने कहा है कि यह बताया मुश्किल है कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन हमारे खिलाड़ी अभ्यास के दौरान के प्रदर्शन को मैदान पर नहीं दोहरा पा रहे है।
वहीं इसके साथ पोंटिंग ने राजस्थान के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कहा, 'हम अभी अच्छे प्रदर्शन से बहुत दूर हैं और मैं किसी एक चीज को इसका कारण नहीं बता सकता। मैं इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और तैयारी करते हुए देखता हूं, तो उनका काम वास्तव में अच्छा रहा है, लेकिन मैदान पर इसका कोई नतीजा नहीं निकला है।
Leave a comment