सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को राहत, पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर पढ़ सकेंगे फातिहा

सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को राहत, पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर पढ़ सकेंगे फातिहा

Abbas Ansari : सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, शीर्ष अदालत ने अब्बास अंसारी को तीन दिन के लिए अंतरिम राहत दी है। ये अंतरिम राहत अपने पिता मुख्तार अंसारी के फातिहा में शामिल होने के लिए मिली है। 10 अप्रैल को अब्बास मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे। फातिहा पढ़ने के बाद अब्बास को वापस गाजीपुर जिला में रखा जाएगा।

कासगंज में अब्बास अंसारी के वकील केशव मिश्रा के अनुसार अब्बास अंसारी को 10,11,12 अप्रैल की जमानत मिली है उन्हें वापस 13 अप्रैल को जेल लाया जायेगा। केशव मिश्रा के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई थी। शीर्ष अदालत ने जमानत को मंजूर करते हुए अब्बास को तीन दिन अपने घर रहने की इजाजत दे दी है। पुलिस की कस्टडी में अब्बास को गाजीपुर ले जाया जाएगा। कासगंज जेल से अब्बास अंसारी को सीधे उनके घर ले जाया जाएगा।

आज शाम को भेजा जाएगा जेल

केशव मिश्रा के अनुसार, कासगंज की पचलाना जेल के जेलर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जमानत मिलने के बाद आदेश की प्रति भेजी गई है उसके बाद जेलर ने जिला पुलिस के रिजर्व इंस्पेक्टर को सूचित करते हुए अब्बास को गाजीपुर तक भेजे जाने के लिए पुलिस बंदोबस्त मांगा गया है। कासगंज के क्षेत्र अधिकारी अजीत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्बास अंसारी को आज शाम को ही कासगंज जेल से गाजीपुर भेजा जाएगा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आशंका जताए जाने पर शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में उसके पैतृक निवास स्थान गाजीपुर ले जाया जाए। अदालत ने राज्य पुलिस प्रमुख को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो।

Leave a comment