‘...REELS IN METRO NO PAPA’! दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाया अब पड़ सकता है भारी, DMRCने उठाया ये बड़ा कदम

‘...REELS IN METRO NO PAPA’! दिल्ली  मेट्रो में रील्स बनाया अब पड़ सकता है भारी, DMRCने उठाया ये बड़ा कदम

Delhi Metro:  DMRC ने सख्त रुख अखतियार कर लिया है। मेट्रो मे आए दिन वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी जैसी घटनाए देखने को मिल रही है। अब इस पर नकेल कसते हुए DMRC ने ट्वीट कर इस पर रोक लगाने की बात की है। दरअसल, पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो की रील्स सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होती नजर आई थी। जिसमे डांस से लेकर कुछ वल्गर वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं।

DMRC ने ट्वीट कर साझा की जानकारी 
DMRC ने ट्वीट कर कहा कि, इस तरह के रील्स बनाने पर रोक लगा दी गई है। DMRC  ने लोगों को काफी अलग अंदाज में आगह किया है कि इस प्रकार की कोई भी हरकत न दोहराएं जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो। अपने ट्वीट में DMRCने ट्वीट कर कहा, ‘‘ओपेन योर कैमरा, ना ना ना।’’ इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है - ‘‘जॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा।’’

सादे कपड़ों में गश्त करेंगे सुरक्षा कर्मियों
मेट्रों के अंदर हो रही ऐसी हरकतों पर रोक लगाने के लिए मेट्रो रेल निगम (DMRC) स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर सुरक्षा कर्मियों की गश्त बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही ट्रेनों के अंदर सादे कपड़े पहन कर भी सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा। DMRC ने बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस को कोच के अंदर गश्त लगाने के लिए कहा है।

पहले भी कईआपत्तीजनक वीडियो वायरल हुए हैं
हालही में कुछ दिनों पहले भी मेट्रो में बनी एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद DMRC ने ट्वीटकर लोगें से निवेदन किया था कि इस तरह की हरकत मेट्रो में न करें।

Leave a comment