RBI ने दिया एक और बड़ा झटका, Paytm के बाद Visa-Mastercard पर आई मुसीबत

RBI ने दिया एक और बड़ा झटका, Paytm के बाद Visa-Mastercard पर आई मुसीबत

RBI: हाल ही में आरबीआई ने पेटीएम पर शिकंजा कसा था वहीं अब रिजर्व बैक ने Visa, Master Card, Amex और Diners को बड़ा झटका दिया है।  दरअसल, आरबीआई ने कंपनियों के कमर्शियल कार्ड के इस्तेमाल से वेडंर को दी जाने वाली पेमेंट पर रोक लगा दिया है। ये रोक क्यों लगाई गई है इसको लेकर अभी स्पष्ट रूप से जानकारी निकल के सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने पाया है कि इन कंपनियों के कार्ड से ऐसे व्यापारियों को पेमेंट किया जा रहा था, जिनका केवाईसी नहीं है, लेकिन फिर भी पेमेंट कार्ड के जरिए लेते हैं।इसके साथ ही आरबीआई को बड़े ट्रांजेक्शंस पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का भी शक है।रिजर्व बैंक के इस कदम को उठाने के पीछे ऐसा भी माना जा रहा है कि रेग्युलेटर केवाईसी का पालन नहीं करने वाले छोटे कारोबारियों के जरिये होने वाले ट्रांजेक्शन को लेकर चिंतित हैं। ऐसे ही आरोपों की वजह से पेटीएम पर भी बैंक के द्वारा कार्रवाई की गई।

मार्च से लगी रोक

फिलहाल पेटीएम बैंक के लेनदेन को एक मार्च से रोक दिया गया है। वहीं एक फिनटेक स्टार्टअप के फाउंडर ने नाम ना छापने की शर्त पर जानकारी दी कि इस सेक्टर में काम करने वाले फिनटेक को अगले आदेश तक कमर्शियल कार्ड के जरिये किये गए बिजनेस पेमेंट को रोकने का आदेश दिया गया है। इस कदम के बाद किराये और ट्यूशन का पेमेंट पर असर पड़ सकता है।    

RBI ने क्या कार्रवाई की

31 जनवरी की शाम पेटीएम के लिए एक बुरे सपने जैसी बन गई जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की अधिकांश सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया। इसके तहत आरबीआई ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया था।

Leave a comment