
Ravindra Jadeja : IPL 16 में Chennai Super Kings की ओर से खेल रहे रवींद्र जडेजा आज अपना 300वां T20 मैच खेल रहे है. IPL 2023 में आज यानी 27 अप्रैल को Chennai Super Kings और Rajasthan Royals की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच के ज़रिए रवींद्र जडेजा अपने करियर का 300वां T20 मैच खेल रहे हैं. बता दें कि दोनों टीम के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.
जडेजा ने की एंट्री
बता दें कि, जडेजा 300 टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा 414टी20 मैच के साथ पहले नंबर पर हैं. अब तक कुल 8 भारतीय खिलाड़ी 300 या उससे अधिक टी20 मैच खेल चुके हैं.
और कौन खिलाडी हैं लिस्ट में शामिल
कैसा रहा जडेजा का टी20करियर
रवींद्र जडेजा अब तक अपने करियर में कुल 299 टी20 मैच खेल चुके हैं, इन मैचों की 213 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए जडेजा ने 25.40 के औसत और 128.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 3226 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं जडेजा का हाई स्कोर 62 रनों का रहा है. इसके अलावा टी20की कुल 268 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए जडेजा ने 30.11क औसत से कुल 204 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और उनका बेस्ट 5/16 का रहा है.
IPL 2023 में कैसा रहा प्रदर्शन
बात करें IPL 2023 कि तो अब तक जडेजा कुल 7 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 57 रन जडेजा ने बनाए हैं और 7 पारियों मे गेंदबाज़ी करते हुए 17.60 की औसत से 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
Leave a comment