एक बार फिर खोले जा रहे है भगवान जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार, मंदिर के द्वार भक्तों के लिए किए गए बंद

एक बार फिर खोले जा रहे है भगवान जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार, मंदिर के द्वार भक्तों के लिए किए गए बंद

Puri Jagannath Mandir :  जगन्नाथ मंदिर पुरी के अधिकारियों ने 12 वीं सदी के मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुवार को किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जानें दिया गया। ऐसा नहीं है कि दर्शन बंद कर दिए गए है, रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष से कीमती सामान को अस्थायी स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किए जाने के चलते यह फैसला लिया गया है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख अरबिंद पाधी का कहना है कि रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष को फिर से खोलने की व्यवस्था की जा रही है, इसलिए हमने मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

बता दें कि रत्नभंडार अगले गुरुवार को खोला जाएगा। अंदरूनी रत्न भंडार खोलने की शुभ घड़ी मिल गई है। यह शुभ समय गुरुवार सुबह 9 बजकर 51 मिनट से लेकर 12 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आतंरिक रत्न भंडार को खोला जाएगा। इस समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि महाप्रभु की नीति में कोई बाधा ना आए। वहीं जस्टिस बिश्वनाश रथ ने कहा है कि हम आंतिरक रत्न भंडार के ताले को खोलकर अंदर जाएंगे। इसके बाद अंदर रखी समाग्रियों को बारीकी से देखेंगे। फिर हम गहनों को सावधानी के साथ नई आलमारी और बक्से में स्थानांतरिक कर देंगे। सभी स्थानांतरण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

न्यायमूर्ति रथ ने बताया कि कीमती सामान से भरे सभी बक्सों को ले जाने में आने वाली चुनौतियों के कारण, इन कंटेनरों में रखे आभूषणों को मंदिर परिसर के भीतर एक अस्थायी कोषागार में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'इस अस्थायी सुविधा को सीसीटीवी कैमरों, अग्नि सुरक्षा उपायों और अन्य आवश्यक सावधानियों से सुसज्जित किया गया है।'

Leave a comment