नए फार्मूले से सुलझेगा अयोध्या विवाद ?

नए फार्मूले से सुलझेगा अयोध्या विवाद ?

राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के विवाद का हल सुप्रीम कोर्ट से बाहर आपसी समझौते से निकालने की कोशिश की जा रही है। अब इस मसले के हल के लिए सलमान नदवी एक अलग बोर्ड बनाने की तैयारी में हैं।

श्रीश्री रविशंकर की पहल पर बन रहे इस बोर्ड का नाम 'मानव कल्याण बोर्ड' होगा।बता दें कि मौलाना नदवी को पहले ही मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड की तरफ से इस मुद्दों पर समझौते करने की कोशिशों के कारण बाहर निकाल दिया था।कहा जा रहा है कि 1मार्च को लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सलमान नदवी और श्रीश्री रविशंकर इस बोर्ड का खाका लोगों के सामने रखेंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के समानांतर मानव कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा। ये बोर्ड अयोध्या विवाद के आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट के लिए होगा।अयोध्या विवाद को अदालत से बाहर निपटाने के लिए एक तरीका सलमान नदवी और श्रीश्री रविशंकर सार्वजनिक कर चुके हैं। इस सुलह योजना के तहत अयोध्या में मस्जिद की जमीन छोड़ने की एवज में मंदिर से बड़ी जमीन मस्जिद के लिए देने, अयोध्या के गुनाहगारों को सजा दिलाने, साथ ही अयोध्या में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी की मांग पूरा करने की बात कही गई थी।

Leave a comment