
RAKHI SAWANT: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। अभिनेत्री अपने सॉन्ग झूठा के लॉन्च इंवेंट में रोती हुई नजर आई है। इस गाने में राखी ने अपनी निजी जिंदगी के कई बड़े खुलासे किए है।
राखी सावंत हाल ही में अपने सॉन्ग 'झूठ' की वजह से भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। साथ ही साथ उसके लॉन्च इवेंट में जमकर रोने के कारण काफी ट्रोल भी हो रही हैं। पति आदिल खान के साथ विवाद होने के बाद राखी का एक म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’ रिलीज हुआहै। जिसमें उनके साथ जो कुछ भी हुआहैवो सब दिखाया गया हैं।
झूठा’ सॉन्ग लॉन्च इवेंट में रहने कारण राखी सावंत हुईं ट्रोल
राखी की जिंदगी पर बना ‘झूठा’ सॉन्ग का लॉन्च इवेंट हाल ही में ऑर्गनाइज किया गया है। जहां राखी सावंत भी पहुंचे। इस दौरान पैपराजी के साथ बात करते हुए अपना दर्द बताया। रोते हुए राखी ने कहा कि “लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कौन धोखा दे सकता है।
उन्होंने कहा कि राखी सावंत के साथ क्या बुरा हो सकता है। मैं इंसान नहीं हूं क्या? मैं फीमेल नहीं हूं क्या? मेरे सीने में दिल नहीं है क्या? मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती क्या?बर्बाद मैं हुई हूं.”ये सब देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। और राखी को ड्रामा क्वीन बुला रहे हैं।
Leave a comment