
R. Madhavan: हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने डिनर का आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आर माधवन शामिल हुए। इस डिनर का आयोजन Louvre Museum में किया गया था। इस डिनर के बाद कुछ पिक्चर्स आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया
पिक्चर्स में माधवन पीएम मोदी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी पिक्चर में माधवन तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके संगीतकार रिकी केज और इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बैठकर पिक्चर क्लिक करवाते दिख रहे हैं। ये इवेंट माधवन के लिए बेहद खास था।
आर माधवन ने इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का जुनून दिखा। मैं इस डिनर में काफी सरप्राइज था। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में, इन दोनों महान मित्र देशों के भविष्य के लिए अपने नजरिये का उत्साहपूर्वक वर्णन किया।' इसके सााथ ही उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन को धन्यवाद देते हुए चंद्रयान की सफलता के लिए भी प्रार्थना की।पिक्चर्स के साथ ही आर माधवन ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें वो पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रॉन और पूर्व फ्रांसीसी फुटबॉलर मैथ्यू प्लेमिनी के साथ एक सेल्फी क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं।
Leave a comment