'INDIA गठबंधन में सनातन धर्म को गाली देने की होड़', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर BJP का बड़ा हमला

'INDIA गठबंधन में सनातन धर्म को गाली देने की होड़', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर BJP का बड़ा हमला

Udhayanidhi Remarks: तमिलनाडु के मंत्री और DMKनेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा के नेता उन पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी DMK नेता के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''हम पूछना चाहते हैं कि क्या सनातन धर्म को गाली देना, हिंदू धर्म को गाली देना कांग्रेस पार्टी, घमंडिया गठबंधन की नीति है?'' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी मत, पंथ और मत सनातन के अंग हैं।

'INDIAगठबंधन में सनातन धर्म को गाली देने की होड़'

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने मीडिया से कहा, ''प्यार की दुकान चलाने वाले नफरत के पैकेट बांट रहे हैं। उनके पास नफरत का गोदाम है। INDIAएलायंस यानी अहंकारी गठबंधन के नेताओं के बीच सनातन धर्म को गाली देने की होड़ शुरू हो गई है। हाल ही में उन्होंने 2015 में एक बैठक हुई थी। इसमें उनका नेता तय नहीं हुआ है, लेकिन नीति तय हो गई है। वह नीति सनातन धर्म को गाली देना है।"

KCवेणुगोपाल पर प्रतिक्रिया

BJPनेता ने कहा, "अभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों की समानता में विश्वास करती है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करती है। क्या सनातन को गाली देना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समान है?" धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कांग्रेस ने 2013 से पहले भगवा आतंकवाद का नारा दिया था। किसी ने कभी गुलाबी आतंकवाद या किसी अन्य रंग के आतंकवाद की बात नहीं की थी। ये वो लोग हैं जो नफरत की दुकान चलाते हैं।"

राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ''अब राहुल गांधी चुप हैं। वह मंदिर जा रहे हैं, जनेऊ पहन रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे, वह बहुत कुछ बोलेंगे। राहुल गांधी क्यों नहीं आ रहे हैं'' आगे? उन्होंने पूछा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और शरद पवार चुप क्यों हैं?

उदयनिधि के बयान पर क्या बोले वेणुगोपाल?

इससे पहले उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि हमारा रुख स्पष्ट है। सर्वधर्म समभाव कांग्रेस की विचारधारा है, लेकिन आपको यह समझना होगा कि हर राजनीतिक दल को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है। हम सभी की आस्था का सम्मान करते हैं।

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर क्या कहा?

तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (2 सितंबर) को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की। इसके साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को ख़त्म करने का आह्वान भी किया।

Leave a comment