पीएम मोदी करेंगे मणिपुर सहित इन 4 राज्यों का दौरा, जनता को देंगे कई बड़े सौगात

पीएम मोदी करेंगे मणिपुर सहित इन 4 राज्यों का दौरा, जनता को देंगे कई बड़े सौगात

PM Modi Manipur Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरा करने वाले हैं। मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि पीएम के मणिपुर का दौरे से विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। पीएम मोदी शनिवार की दोपहर 12:15 बजे मिजोरम की राजधानी आइजोल से मणिपुर के चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे। यहां पर वह विस्थापित लोगों हाल लेगें और इंफ्रा प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

इन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम

पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर तक दो दिन के दौरे पर जानें वाले हैं। इस दौरान वह मिजोरम, असम, मणिपुर, बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और इस दौरे की शुरुआत मिजोरम से होगी। पीएम आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन की शुरुआत करेंगे।

बिहार में खत्म होगा पीएम का दौरा

मणिपुर के बाद पीएम मोदी का अगला दौरा असम का होगा। गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के समारोह में होंगे। पीएम असम में 18,350 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। फिर पीएम मोदी कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे। वहीं ये दौरा बिहार में खत्म होगा। पीएम बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाते हुए, पीएम बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। पीएम पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Leave a comment